Hindi Khabar : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सोनिया ने दी स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली.NNI.20अगस्त। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 66वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसके बाद 20 अगस्त से तीन सितम्बर तक सामाजिक एकता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।
सद्भावना दिवस का उद्देश्य धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के भेदभाव बिना राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना है। राजीव की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या हो गई थी। वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।
शुक्रवार, 20 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें