रविवार, 15 अगस्त 2010

Hindi Khabar : शीला के भाषण के दौरान बच्चे हुए बेहोश, CM खड़ी थीं छतरी के नीचे

शीला के भाषण के दौरान बच्चे हुए बेहोश, CM खड़ी थीं छतरी के नीचे

दिल्ली. NNI. 15 अगस्त। देश के 64वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के अंबेडकर स्टेडियम में शामिल हुए कई बच्चे तेज धूप की वजह से बेहोश हो गए। इन बच्चों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हालांकि तेज धूप में मुख्यमंत्री ने खुद छाते के नीचे खड़ी थी।

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में तेज धूप ने खलबली मचा दी। गर्मी की वजह से कई स्कूली बच्चे बेहोश हो गए। दिल्ली की मुख्यमंत्री तिरंगा फहराने के बाद भाषण दे रहीं थी, इस दौरान तेज धूप के चलते कई बच्चे अचानक गिरने लगे। एनसीसी के कैडेट्स को भी खड़े रहने में दिक्कत हो रही थी। बच्चों को बेहोशी के आलम में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन बच्चों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। ये समारोह अंबेडकर स्टेडियम में हो रहा था। समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लोगों को संबोधित कर रही थी और अपने सरकार की उपलब्धियां गिनवा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें