DDA की हाउसिंग स्कीम अगले महीने, 15 हज़ार फ्लैट्स होंगे दांव पर
नई दिल्ली, 9 अगस्त। डीडीए अगले महीने हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है। इस स्कीम के तहत वसंत कुंज, द्वारका, रोहिणी और जसौला में 15 हजार फ्लैट्स ऑफर किए जाएंगे। ये फ्लैट फर्निश्ड होंगे, इसलिए इसी हिसाब से इनकी कीमत लगाई जाएगी।
डीडीए के वाइस चेयरमैन अशोक कुमार निगम के मुताबिक, स्कीम अनाउंस करने के 10-12 महीनों के भीतर फ्लैट्स ओनर को हैंडओवर कर दिए जाते हैं। इन 15 हजार फ्लैट्स में द्वारका, रोहिणी और जसौला के फ्लैट्स के अलावा वसंत कुंज के फ्लैट्स भी हैं। वसंत कुंज में कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार हो रहे फ्लैट्स भी इसी स्कीम का हिस्सा हैं। वसंत कुंज में चार ग्रुप हैं और हर ग्रुप में 4076 फ्लैट्स हैं। यहां एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी सभी तरह के फ्लैट्स हैं।
निगम ने बताया कि इन सभी 15 हजार फ्लैट्स के लिए हमने ऑफर में मेंटिनेंस फीचर भी जोड़ा है। इसके मुताबिक फ्लैट की कीमत के साथ ही अलॉटी से मेंटिनेंस चार्ज भी ले लिया जाएगा। इसके बाद 30 साल तक मेंटिनेंस की जिम्मेदारी डीडीए की होगी। कुछ समय पहले रेजिडेंट्स वेलफेयर असोसिएशंस ने काफी हो-हल्ला मचाया था कि कुछ सालों में ही डीडीए के फ्लैट्स खस्ताहाल हो गए हैं।
सोमवार, 9 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें