बुधवार, 2 फ़रवरी 2022

शमी का पौधा घर में किस दिशा में और किस दिन लगाना शुभ होता है

शमी का पौधा हमेशा शनिवार के दिन लगाना शुभ होता है। दशहरे के दिन शमी का पौधा घर में लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शमी का पौधा कभी भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए। शमी के पौधे को हमेशा घर के गार्डन या बालकनी में ही लगाना शुभ होता है।

घर के मुख्य द्वार पर शमी का पौधा लगाना काफी शुभ होता है। दिशा की बात करें तो घर से बाहर जाते समय यह पौधा आपके दाई ओर होना चाहिए। घर की छत पर जब भी शमी का पौधा लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि यह दक्षिण दिशा में हो। यदि संभव हो तो इसे पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं।

विस्तार से पढ़ें- शमी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए? जानिए शमी के फायदे के बारे में

मंगलवार, 4 जनवरी 2022

केजरीवाल सरकार दिल्ली में नहीं लगाएगी टोटल लॉकडाउन, जानें क्या है प्लान

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की खबरें आने लगी हैं। हालांकि केजरीवाल सरकार ने साफ किया है कि दिल्ली में फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगने वाला है। दिल्ली में आज कोरोना के अभी तक 5500 नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली के स्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना महामारी की संक्रमण दर 8.5% है। उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में 4011 केस रिपोर्ट हुए थे और पॉजिटिविटी दर 4.63 फीसदी और साथ ही एक मौत हुई थी।

बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में कई हिस्सों में कोरोना का विस्फोट फिर से होने लगा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने परिवार में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद क्वारंटीन हो गई हैं। 

शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

Hindi Khabar : सांसदों की तनख्वाह होगी 50 हजार रुपये, वेतन में बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी

सांसदों की तनख्वाह होगी 50 हजार रुपये, वेतन में बढ़ोतरी को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली। कैबिनेट ने सांसदों के वेतन में बढ़ोतरी की सिफारिश को मंजूर कर लिया है। हालांकि सांसदों का नया वेतन 50 हजार रुपये ही होगा जबकि संयुक्त संसदीय समिति ने सांसदों का वेतन 80001 रुपये करने की सिफारिश की थी। इस तरह सांसदों के वेतन में लगभग 300 फीसदी के इंक्रीमेंट का रास्ता साफ हो गया है।

शुक्रवार को कैबिनेट ने सांसदों के वेतन बढ़ोतरी के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी। इससे पहले सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में मतभेद के चलते यह फैसला टाल दिया गया था। लेकिन इसके बाद राजद और सपा ने संसद में इसका भारी विरोध किया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने तो यहां तक कह दिया कि जो लोग सांसदों का वेतन बढ़ाने का विरोध कर रहे हैं, उनके स्विस बैंक में खाते हैं।

सोमवार को कैबिनेट में कुछ मंत्रियों ने सुझाव दिया था कि इस बाबत कोई भी फैसला बाहरी विशेषज्ञों की समिति या समूह बनाकर उसकी राय लेने के बाद ही होना चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम, सूचना-प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, आप्रवासी मामलों के मंत्री वायलार रवि और रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कैबिनेट बैठक में आम लोगों के बीच गलत संदेश जाने का अंदेशा जताया था। लेकिन शुक्रवार को कैबिनेट ने प्रस्‍ताव को हरी झंडी दे दी। अब प्रस्‍ताव संसद में रखा जाएगा, जहां से इसके पारित होने को लेकर कोई संदेह नहीं है। इसके बाद सांसदों को 16000 रुपये हर महीने के बजाय 50000 रुपये हर महीने मूल वेतन मिलेगा।

संयुक्त संसदीय समिति ने सुझाव दिया था कि सांसदों का वेतन सचिव स्तर के अधिकारियों से 1 रूपया ज्यादा होना चाहिए। सचिवों को फिलहाल 80,000 रुपए मासिक वेतन मिलता है। लेकिन वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव पर तो सहमत थे लेकिन वित्तीय अड़चनों का हवाला देते हुए उन्होंने इसे जेपीसी के सुझाव के अनुरूप पूरी तरह मानने से इनकार कर दिया था।

फिलहाल सांसदों को 16,000 रुपए मूल मासिक वेतन मिलता है। सांसदों को इसके अलावा संसद के सत्र के दौरान हर दिन 1,000 रुपए का विशेष भत्ता और 20,000 रुपए संसदीय क्षेत्र भत्ता के रूप में भी दिए जाते हैं। दिल्‍ली में निवास, हवाई व रेल यात्रा, बिजली, फोन आदि की सुविधा भी दी जाती है।

Hindi Khabar : पाकिस्तान ने कबूल किए 50 लाख डॉलर, कुरैशी ने की भारत की तारीफ

पाकिस्तान ने कबूल किए 50 लाख डॉलर, कुरैशी ने की भारत की तारीफ

न्यूयॉर्क। बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान ने भारत की ओर से मदद के तौर पर 50 लाख डॉलर देने की पेशकश को कबूल करने की बात कही है। न्यूयॉर्क में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी भारत सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि “पाकिस्तान ने उसूली तौर पर भारत की मदद की पेशकश को कबूल करने का फ़ैसला कर लिया है। अब उसके बारे में जो कागज़ी कार्रवाई है वह अभी करना बाक़ी है।”

गुरूवार को ही भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से फोन पर बातकर मदद की पेशकश दोहराई थी। उसी के बाद पाकिस्तानी सरकार ने भारत की मदद स्वीकार करने का फैसला किया।

गौरतलब है कि करीब एक हफ़्ते पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान के लिए 50 लाख डॉलर की रकम बतौर मदद देने की पेशकश की थी जिसके जवाब में पाकिस्तानी सरकार ने भारत का शुक्रिया तो अदा किया था लेकिन इस मदद को स्वीकार करने पर सोच-विचार करने की बात कही थी।

उधर अमरीका ने भारत के पाकिस्तान को आर्थिक सहायता देने की पेशकश का स्वागत करते हुए कहा है कि भारत की ओर से उठाया गया यह बहुत अच्छा कदम है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए अमरीका के विशेष दूत रिचर्ड हॉलब्रुक ने कहा, “भारत की की पेशकश से मैं बहुत खुश हूं। यह एक अच्छा कदम है।”

Hindi Khabar : बगावत पर उतरे टेनिस सितारे

Hindi Khabar : बगावत पर उतरे टेनिस सितारे

नई दिल्ली.NNI.20अगस्त। बकाया राशि का भुगतान नहीं होने पर भारत के चोटी के खिलाड़ियों के राष्ट्रमंडल खेलों से हटने की धमकी देने से इनकार करने के बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ [एआईटीए] को शुक्रवार को शर्मसार होना पड़ा जब यह प्रकाश में आया कि चार मुख्य टेनिस खिलाड़ियों ने हटने की धमकी दी है।

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए लिएंडर पेस, महेश भूपति, सोमदेव देववर्मन और रोहन बोपन्ना की पुरुष टेनिस टीम ने एआईटीए को पत्र लिखा है कि अगर अगले महीने तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया तो 'उनमें से कोई भी अक्टूबर में होने वाले खेलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा।' राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के लिए भूपति को मामूली रकम के अलावा किसी खिलाड़ी को एक पैसा भी नहीं मिला है। एक दिन पूर्व ही संभावित बहिष्कार से इनकार करने वाले एआईटीए महासचिव अनिल खन्ना ने आज यह स्वीकार किया और कहा कि खेल मंत्रालय के साथ बात चल रही है और एक हफ्ते के अंदर इस मामले को सुलझा लिया जाएगा। खन्ना ने कहा, 'सरकार खिलाड़ियों के प्रति संवेदनशील है और मुझे उम्मीद है कि एक हफ्ते के भीतर हल निकल आएगा।' खन्ना ने आज खेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात की लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने हालांकि कहा कि इस मामले में प्रगति हुई है और सभी खिलाड़ी खेलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

खिलाड़ियों को खन्ना द्वारा लिखे पत्र के मुताबिक एआईटीए ने खेल मंत्रालय को चारों पुरुष खिलाड़ियों और सानिया मिर्जा प्रत्येक को उनकी तैयारी के लिए 17,250 डालर देने को कहा है। यह राशि दो साल के लिए है और राष्ट्रमंडल खेलों के लिए खिलाड़ी को साल में 75 दिन के लिए प्रतिदिन 115 डालर मिलने वाली राशि के सरकार के नियम के मुताबिक है। एआईटीए इस बात पर भी जोर दे रहा है कि खिलाड़ियों को साल में कम से कम 180 दिन और अधिकतम 280 दिन के लिए भुगतान हो।

सरकार ने हालांकि कथित तौर पर यह कहते हुए इस प्रस्ताव को नकार दिया कि वे टेनिस खिलाड़ियों के लिए नियम नहीं बदल सकते। सरकार चाहती है कि खिलाड़ी अपने होटल बिल, हवाई टिकट और अन्य खर्चो के वास्तविक बिल दें जो खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हैं क्योंकि वह काफी यात्रा करते हैं और जटिल सरकारी प्रक्रिया में नहीं पड़ना चाहते।

खन्ना ने खिलाड़ियों को लिखा है, 'हमने सरकार को सुझाव दिया कि हमारे पास खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय टेनिस खेलने का सबूत है इसलिए हमें बिल की मांग नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह काफी मुश्किल काम है और खिलाड़ी अपने सहायक स्टाफ को भी साथ ले जाते हैं इसलिए वह अपनी जेब से काफी अधिक राशि का भुगतान करते हैं।'

राष्ट्रमंडल खेलों की राशि के भुगतान के अलावा खिलाड़ियों ने पत्र में एशियाई खेलों और ओलंपिक के लिए राशि के भुगतान में विलंब की भी शिकायत की है और वे यह भी चाहते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए डेविस कप की तरह सहायक स्टाफ मिले। खन्ना ने कहा कि इस राशि के भुगतान की स्वीकृति देने में एआईटीए की कोई भूमिका नहीं है क्योंकि इन टूर्नामेंटों के लिए राशि को भारतीय ओलंपिक संघ से स्वीकृति मिलनी चाहिए और वे केवल खिलाड़ियों की तरफ से संबंधित अधिकारियों के साथ बात कर सकते हैं। खिलाड़ियों ने अपने पत्र में साफ कर दिया है कि डेविस कप मुकाबलों को लेकर एआईटीए की ओर से कोई भुगतान लंबित नहीं है।

Hindi Khabar : हादसे नहीं विध्वंसक कार्रवाई का शिकार हुई थी ज्ञानेश्वरीएक्सप्रेस:ममता

Hindi Khabar : हादसे नहीं विध्वंसक कार्रवाई का शिकार हुई थी ज्ञानेश्वरीएक्सप्रेस:ममता

नई दिल्ली. NNI.20अगस्त। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज फिर दोहराया कि ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस किसी हादसे का नहीं बल्कि विध्वंसक कार्रवाई का शिकार हुई थी।

सुश्री बनर्जी ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा ..इस मामले की जांच की जा रही है लेकिन पहली नजर में यह विध्वंसक कार्रवाई का मामला लगता है।

उनसे पूछा गया था कि इस दुर्घटना की जांच के क्या परिणाम मिले हैं और क्या यह सही है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों ने लालगढ में हुई उस रैली में भाग लिया था जिसमें रेल मंत्री ने भी भाषण दिया था।सुश्री बनर्जी ने कहा कि वैसे यह राजनीतिक प्रश्न है लेकिन फिर भी वह इसका उत्तर देंगी। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी किसी भी चीज का उनकी रैली से कोई वास्ता नहीं है।

Hindi Khabar : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सोनिया ने दी स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

Hindi Khabar : राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सोनिया ने दी स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली.NNI.20अगस्त। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 66वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह दिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और इसके बाद 20 अगस्त से तीन सितम्बर तक सामाजिक एकता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा।

सद्भावना दिवस का उद्देश्य धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र के भेदभाव बिना राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना है। राजीव की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में हत्या हो गई थी। वह 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।