देश में क्रिकेट मैचों की प्रायोजक बनी एयरटेल
मुंबई.NNI.20अगस्त। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी-भारती एयरटेल ने भारत में 2010 से 2013 तक होने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का प्रायोजक संबंधी करार अपने नाम कर लिया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की विज्ञप्ति के मुताबिक एयरटेल ने भारत में होने वाले प्रत्येक एकदिवसीय, टेस्ट और ट्वेंटी-20 मैच के लिए प्रति मैच 3.33 करोड़ रुपये की बोली लगाई।
तीन वर्ष के अंतराल में भारतीय टीम को अपने देश में लगभग 50 मैच खेलने हैं और इस लिहाज से एयरटेल को इस करार के बदले बीसीसीआई को लगभग 165 करोड़ रुपये देने होंगे।
इस करार के लिए कुल 10 कंपनियों ने आवेदन किया था। इनमें आइडिया सेल्युलर, फोन निर्माता कंपनी-कार्बन और माइक्रोमैक्स प्रमुख हैं। भारत में पहली बार तीन वर्ष के अंतराल में होने वाले सभी क्रिकेट मैचों के लिए एक आधिकारिक प्रायोजक हासिल हुआ है।
शुक्रवार, 20 अगस्त 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
eca99
जवाब देंहटाएंeca99
eca99
eca99
eca99