मंगलवार, 4 जनवरी 2022

केजरीवाल सरकार दिल्ली में नहीं लगाएगी टोटल लॉकडाउन, जानें क्या है प्लान

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की खबरें आने लगी हैं। हालांकि केजरीवाल सरकार ने साफ किया है कि दिल्ली में फिलहाल संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगने वाला है। दिल्ली में आज कोरोना के अभी तक 5500 नए मामले दर्ज किए गए। दिल्ली के स्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना महामारी की संक्रमण दर 8.5% है। उन्होंने बताया कि कल दिल्ली में 4011 केस रिपोर्ट हुए थे और पॉजिटिविटी दर 4.63 फीसदी और साथ ही एक मौत हुई थी।

बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। देश में कई हिस्सों में कोरोना का विस्फोट फिर से होने लगा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बीजेपी नेता मनोज तिवारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने परिवार में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद क्वारंटीन हो गई हैं।